तृतीय
सामयिक परीक्षा 2021-22
कक्षा - 10वीं
समय - 2:00 घंटा विषय - हिन्दी पूर्णांक - 40
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
निर्देश : -
«
इस प्रश्न में दो खंड है - खंड 'क' और 'ख' ।
«
दोनों खण्डों के प्रश्नों
के उत्तर देना अनिवार्य हैं। यथा संभव सभी प्रश्नों के उत्तर क्रमानुसार ही लिखिए।
«
सभी प्रश्नों के अंक उनके सामने अंकित है।
खण्ड - क
(पाठ्यपुस्तक क्षितिज भाग 2 और कृतिका भाग 2)
1 . निम्नलिखित
प्रश्नों में से किन्ही चार प्रश्नों के उत्तर 25 - 30 शब्दों में दीजिए (2x4=8)
(क) सेकंड क्लास के डिब्बे की उन विशेषताओं का
उल्लेख कीजिए जिनके कारण लेखक और नवाब साहब दोनों ने उसे यात्रा के लिए चुना।
(ख)
खीरे की फाँकें खिड़की से फेंकने के बाद नवाब साहब ने
गुलाबी आँखों से लेखक की ओर क्यों देखा?
(ग) लेखक को नवाब साहब के किन हाव-भावों
से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं हैं?
(घ) फ़ादर बुल्के भारतीय संस्कृति के एक अभिन्न अंग हैं, किस आधार पर
ऐसा कहा गया है?
(ड़) संन्यासी बनने से पूर्व फ़ादर ने धर्म गुरु
के सामने क्या शर्त रखी और क्यों?
2 . निम्नलिखित
प्रश्नों में से किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर 25 - 30 शब्दों में दीजिए।
(2x3=6)
(क) कवि ने ‘नवजीवन’ का प्रयोग बादलों के लिए भी
किया है। स्पष्ट कीजिए।
(ख)
'अट नहीं रही है’ कविता
के आधार पर फागुन में उमड़े प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।
(ग) फाल्गुन में ऐसा क्या होता है जो बाकी ऋतुओं से भिन्न होता है ?
(घ) कविता में बादल किन - किन अर्थों की ओर संकेत करता है
?
3.
निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर 50 - 60 शब्दों में दीजिए। (3x2=6)
(क) भोलानाथ और उसके साथियों के खेल और खेलने की
सामग्री आपके खेल और खेलने की सामग्री से किस प्रकार भिन्न है?
(ख)
और देखते ही देखते नई दिल्ली का काया पलट होने लगा’-नई
दिल्ली के काया पलट के लिए क्या-क्या
प्रयत्न किए गए होंगे?
(ग) जॉर्ज पंचम की नाक लगने वाली खबर के
दिन अखबार चुप क्यों थे?
खण्ड - ख
(रचनात्मक लेखन)
4.
हिंसा प्रधान फिल्मों को देखकर बाल मन
पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की समस्या का वर्णन करते हुए किसी दैनिक समाचार-पत्र के
सम्पादक को 120 शब्दों में एक पत्र लिखिए। (
5)
अथवा
अपने चाचा जी
को पत्र लिखिए, जिसमें पर्वतीय स्थलों पर घूमने हेतु चाचा जी के आमन्त्रण पर न
पहुँच पाने के लिए खेद प्रकट किया हो।
5.
नीचे दिए गए बिंदुओं के आधार पर किसी एक विषय पर 120-140 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए । (5x1= 5)
(क) नैतिक शिक्षा
● नैतिक शिक्षा की भूमिका ● नैतिक शिक्षा का प्रभाव व लाभ ● हमारा कर्तव्य
(ख) छात्र
जीवन
में
अनुशासन
का
महत्त्व
● अनुशासनहीनता के दुष्परिणाम ● अनुशासन की शिक्षा का प्रारंभ ● अनुशासन सफलता की कुंजी है
(ग) इंटरनेट की उपयोगिता
●
इंटरनेट क्या है ● इंटरनेट के फायदे ● इंटरनेट ने नुकसान
6.
(क) अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर उसे 30-40
शब्दों में एक प्यारा सा संदेश लिखिए। ( 2.5)
अथवा
नव वर्ष के अवसर पर अपने प्रिय मित्र को 30-40 शब्दों में एक प्यारा सा संदेश लिखिए।
(ख)
आपकी बहन की विवाह के एक वर्ष पूर्ण हो चुके है । उसकी शादी की सालगिरह पर बधाई देते हुए उसे 30-40
शब्दों में एक संदेश लिखिए। (2.5)
अथवा
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एन टी एस ई) में पहला स्थान प्राप्त करने पर अपने छोटे भाई को 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।
7.
(क) 'सरस्वती पुस्तक भंडार' की बिक्री बढ़ाने ले लिए 30- 40 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए। (2.5)
अथवा
'चमक' दंत मंजन बनाने वाली कंपनी के लिए 30-
40 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
(ख)
'स्वादिष्ट' पापड़ बनाने वाली कंपनी के लिए 30-
40 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए। (2.5)
अथवा
आपने ' दिवाकर बाल विद्यालय' नाम से एक विद्यालय खोला है। उसके लिए 30-
40 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए।
समाप्त
★★★★★★★★★★★★★★★★★
अत्यंत जरूरी होने पर ही प्रिंट करे।
पेपर बचाओ,
वृक्ष बचाओ ,
जीवन बचाओ
पर्यावरण बचाओ

No comments:
Post a Comment